Next Story
Newszop

Video: पंजाब में बाढ़ क्यों आई, शख्स ने कॉन्फिडेंस से इंग्लिश की कर दी ऐसी-तैसी, सुनकर हँसते हँसते हो जाएंगे लोटपोट

Send Push

पंजाब में लगातार बारिश से बाढ़ आई हुई है। प्रदेश के करीब 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, कई घर पानी में डूब गए हैं। लोगों के रोते-बिलखते और सरकार से गुहार लगाते वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक स्विगी डिलीवरी बॉय का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जिसमें वह टूटी-फूटी इंग्लिश में इस आपदा पर प्रकाश डालते नजर आया। 

स्विगी वाले का ये वीडियो पोस्ट करते ही तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। उसकी अंग्रेजी सुनकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं। उसने इंग्लिश के अंदर वहां के हाल समझाने की कोशिश की जो अब वायरल हो गया है। 


स्विग्गी एजेंट का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में स्विगी एजेंट ने हिमालय पर्वत में बहुत रेनफॉल बताते हुए चीन वॉर के साथ रूस, जापान  प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी जोड़ दिया। उसने कहा यह चीन है, यह विश्व युद्ध है... नरेंद्र मोदी, यह क्या है? जापान और रूस. समझ रहे हो?

यूजर्स का रिएक्शन
स्विगी वाले भैया का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  एक ने लिखा, उसने वीडियो में जितना भी इंग्लिश सीखा है, सब बोल दिया।  दूसरे ने मजाक में लिखा, मुझसे बेहतर लाइन बताओ underestimate the intercourse से। तीसरे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप इसको सुनेंगे तो 10% टैरिफ और बढ़ा देगा। 
 

Loving Newspoint? Download the app now